बेईमानी का अंजाम क्या होता है ?
बेईमानी का अंजाम
एक गाव मे एक ग्वाले के पास चार गाय थी जिसका दूध निकाल कर वो शहर मे अपने ग्राहकों को दूध बेच दिया करता । जब वह गाव से शहर की ओर जाता तो उसे जाने के लिए नदी पार कर के जाना पड़ता । जब वह नदी पार कर करता तो उस नदी के पानी को दूध मे मिला लिया करता और अपने ग्राहकों को पानी वाला दूध बेच दिया करता । ऐसा कर वह खूब मुनाफा कमाता । एक बार वह अपने बेटे की शादी के लिए समान लेकर गाव लौट रहा था । तभी नदी मे उसकी नाव पलट जाती और उसका सभी समान पानी मे मिल जाता ।
तो इस कहानी से यह सीख मिलती है की बेईमानी का अंजाम सिर्फ हानिकारक ही होता है ।