Instagram पर रोज का time limit कैसे सेट करें ?

आप अपने इंस्टाग्राम मे टाइम की लिमिट सेट कर सकते है और जितना लिमिट आप सेट करेंगे उतना समय तक ही आपका इंस्टाग्राम एप चलेगा । फिर दूसरे दिन उतने समय तक चलेगा जितना आपने time limit को सेट किया होगा ।

time limit कैसे सेट करें

  • उसके लिए सबसे पहले instagram app को खोलिए ।
  • अब threeline मे क्लिक कर के time managment मे क्लिक कर दें ।
  • अब daily limit मे क्लिक कर के उतना टाइम मे क्लिक कर दें जितना समय तक आप instagram चलाना चाहते हैं ।

ऐसा करने के बाद आप टाइम की लिमिट को सेट कर सकते हैं । और यदि घर मे छोटे बच्चें इंस्टाग्राम चलाते है तो उनके लिए यह काफी उपयोगी हो सकता है ।

विडिओ 

आप इस विडिओ के माध्यम से भी instagram मे रोज का time limit को सेट करना सीख सकते हैं ।