मोबाईल से फोटो को Stitch कैसे करें ।

आप एक से ज्यादा फोटो को एक ही साथ vertical या horizental मे जोड़ सकते है । अगर आपने कभी IRCTC से ट्रेन टिकट बुक किया होगा तो आपने देखा होगा की एक png image रहता है जिसमे आपके टिकट की जानकारी एक लंबी सी फोटो मे रहती है ठीक उसी तरह और उससे भी अलग तरह की इमेज बना सकते हैं ।

vertical या horizental मे फोटो को stitch कैसे करें 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाईल मे inSot एप को इंस्टॉल करें ।
  • अब college के option मे क्लिक कर के stitch के option को select करें ।
  • अब जितने भी फोटो को एक फोटो मे करना चाहते हो उसे क्रमानुसार select करें ।
  • अब vertical या horizental मे चाहिए तो vertical या horizental option मे क्लिक करें ।
  • अब Export मे क्लिक कर के अपने फोन मे SAVE कर लें ।

आप इस ऑप्शन की सहायता से आसानी से किसी भी फोटो को stitch कर सकते हैं ।

विडिओ 

अगर आपको समझ नही या रहा तो आप विडिओ को देख के सीख सकते हैं । अगर आपको हमारे द्वारा बताए हुए विडिओ या article पसंद आए तो हमे फॉलो जरूर करें ।