क्या Copyright Songs को खुद की वेबसाईट मे अपलोड कर सकते हैं?
आप अपनी वेबसाईट मे किसी भी तरह के Copyright Songs को streaming लिए या download करने के लिए अपलोड नही कर सकते है । अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो सबसे पहले original creator से आपको permission या licence लेना होता है ।
आप अगर song lover हैं और आप चाहते ही हैं की कोई आपकी वेबसाईट से गाने को सुन सके तो उसके लिए आपको YouTube, SoundCloud, Spotify के गाने को emmed करना होगा । ऐसा करने से आपकी वेबसाईट मे किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होगी ।
Youtube – यह एक प्रचलित प्लेटफॉर्म है जिसमे सिर्फ विडिओ को अपलोड किया जाता हैं । आप अपनी वेबसाईट मे youtube के videos को emmed कर सकते हैं ।
SoundCloud और Spotify – यह दोनों ही प्लेटफॉर्म audio अपलोड करने और उसे streming करने का ऑप्शन देता है । आप सिर्फ औडियो को अपनी वेबसाईट मे emmed करना चाहते हैं तो SoundCloud या Spotify का उपयोग कर सकते हैं ।
