CNAP क्या है और यह कैसे काम करता है ?

अब आपको अपने मोबाईल मे किसी unknown नंबर की जानकारी के लिए truecaller app की जरूरत नही पड़ने वाली है । बस आपके स्मार्टफोन मे इंटरनेट की जरूरत रहेगी और कुछ नही ।

दरअसल भारत सरकार ने scam को देखते हुए CNAP – (Calling Name Presentation) की शुरुआत की है जिससे आपके मोबाईल मे जो नाम save न होगा उस नंबर का वह नाम दिखाएगा जो KYC के लिए जो document दिया हुआ रहा होगा । इसलिए अब आपको हर आने वाली अनजान कॉल करने वाले का नाम पता चल जाएगा ।

CNAP कब काम करेगा और फायदा क्या है ?

  • जब आपके मोबाईल मे आने वाली कॉल का नंबर सेव न होगा ।
  • इंटरनेट चालू रहेगा तभी यह काम करेगा ।
  • SCAM से बचा जा सकता है ।

अगर आपके मोबाईल मे किसी तरह का fraud से जुड़ी हुई कॉल या रही है तो सतर्क रहे और sanchar saathi की official वेबसाईट मे रिपोर्ट कर दें ताकि fraud करने वाले व्यक्ति का नंबर बंद कर दिया जा सके ।

Video