पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर है।

पासपोर्ट और वीजा में अंतर हम परिभाषा के अनुसार समझते है।

पासपोर्ट (passport)

यह एक तरह का पहचान पत्र होता है जो यह बताता है की आप किस देश के नागरिक हो।

वीजा (visa)

किसी देश में निर्धारित समय के लिए प्रवेश लेने के लिए वीजा का होना जरूरी है।
जैसे- मैं भारत का हूं और मुझे अमरीका जाना है तो जीतने दिन मुझे अमेरिका में रहना है उतने दिनों तक का वीजा बनवाना पड़ता है।