Website के लिए Free, Paid या Custom कौन सा theme best रहेगा ?

आप अपने वेबसाईट के लिए थीम का चुनाव कर रहे हैं और आपको समझ नहीं या रहा की Free, Paid या Custom कौन स theme best रहेगा तो मैं आपको तीनों के बारे मे बताऊँगा की कौन सा थीम अच्छा रहेगा ।

  1. free theme – आपको काफी सारे थीम free मे मिल जाएंगे पर आप ये sure नही हो सकते की क्या वो theme secure है या नही । इसलिए मैं आपको free theme को उपयोग करने के लिए नही कहूँगा ।
  2. Paid theme – यह काफी अच्छा होता है और आपकी website को premium look देता है जिससे visitor को आपके वेबसाईट मे कैसे सारे अच्छे layout देखने को मिल जाते हैं । पर इस थीम मे काफी सारे कोड का उपयोग किया हुआ होता है जो आपकी website की prefomnance को धीमा कर सकता है । क्योंकि paid theme को कई उपयोग के लिए बनाया जाता है । इसलिए अगर आपने तीज चलने वाली hosting लिया हुआ तो आप paid theme का उपयोग कर सकते है ।
  3. Custom theme – आप अपने उपयोग के अनुसार खुद या developer से custom थीम बनवा सकते है । यह सिर्फ उपयोग के हिसाब से बनाए जाते है इसलिए यह थीम secure और fast चलने वाली थीम होते है ।

मैंने अपने experience के अनुसार आपको बता दिया है । इसलिए आप अपने थीम को paid या custom थीम का उपयोग ही अपनी वेबसाईट मे करें ।