क्या है संचार साथी का मोबाईल App
आप अपने मोबाईल मे पहले से installed या खुद भी इंस्टॉल कर के संचार साथी नाम के मोबाईल का उपयोग कुछ खास चीजों मे कर सकते है । और आप किसी और की मदद इस app से कर सकते हैं ।
Sanchar Saathi मे उपयोगी options
- Chakshu – इस option से आप अपने मोबाईल मे या किसी और के मोबाईल मे हुए फ्रॉड की जानकारी दे सकते हैं ।
- Block mobile handset – अगर आपका मोबाईल चोरी हो जाता है या कहीं गुम हो जाता है तो आपको एक police कम्प्लैन्ट की फोटो कॉपी और चोरी या गुम हो जाने वाली जगह की जानकारी भर कर आप मोबाईल को हमेशा के लिए ब्लॉक करवा सकते हैं ।
- Know mobile connection – इस option से जान पाएंगे की आपके आधार नंबर से कितने मोबाईल नंबर ऐक्टवैट हैं ।
- Know genuineness handset – आप अपने मोबाईल का IMEI नंबर डाल कर मोबाईल की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं ।
- Report International call with indian number – आपके मोबाईल मे आने वाली International कॉल की जानकारी इस option मे दे कर उस scam करने वाले नंबर को बंद करवा सकते हैं ।
ये सभी ऑप्शन आपको Sanchar Saathi के मोबाईल app मे या website मे प्राप्त कर के इसका उपयोग कर सकते हैं । और खुद को व किसी अन्य की मदद कर सकते हैं ।
Video

