बैद्यनाथ जीर्णज्वरान्तक | आयुर्वेदिक औषधि
बैद्यनाथ जीर्णज्वरान्तक – अगर आपका बुखार 15-20 दिनों तक उतरता नही है थोड़ा बुखार हमेशा बना रहता है ऐसे समय मे रोगी खुद को बहुत कमजोर महसूस करता है व लीवर की कार्यक्षमता कम हो जाती है तब या औषधि काम आती है ।
घटक – सुदर्शन चूर्ण , गिलोय कालमेघ, सप्तपर्णछाल इनका घनसत्व तथा स्वर्णमाक्षिक भस्म, कुटकी चूर्ण तथा शुद्ध हिंगुल आदि प्रधान है ।
खुराक – दिन मे दो बार 1 या 2 टैबलेट को गरम पानी या गरम दूध के साथ लेना है ।
सबसे पहले किसी चिकित्सक को अपना रोग बताए फिर उसके द्वारा बताए अनुसार ही इसका सेवन करें ।
