बैद्यनाथ गोदन्ती मिश्रण – आयुर्वेदिक औषधि

बैद्यनाथ गोदन्ती मिश्रण – इस दवा को सिद्धयोग संग्रह के गोदन्ती मिश्रण के आधार पर नए संशोधन, परिवर्तन और परीक्षण करके बनाई गई है ।

घटक – द्रव्यों मे हरताल गोदन्ती भस्म, रसादि रस, जहर मोहरा खताई पिष्टी, शुद्ध वत्सनाम, टंकण इत्यादि का अंतर्भाव  है ।

कब – सतत विषमज्वर, इंफ्लुएंजा, मलेरिया तथा सत्रिपात या किसी भी तरह की बुखार मे जब तापमान 103 डिग्री या इससे अधिक बढ़ जाता है बेहोशी या भ्रम होने लगता है । रोगी प्रलाप करने लगता है तथा जीवन को खतरा हो जाता है । तब इस स्थति मे इस दवा का उपयोग करना चाहिए । ज्वर के अतिरिक्त जुकाम व स्त्रियों में प्रदर रोग एवं सूखी खांसी में भी लाभकारी है ।

खुराक – 1 या 2 टैबलेट दिन मे 2-3 बार गर्म पानी या दूध के साथ ।


कोई दवा का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।