YouTube Downloader वाली वेबसाईट क्यूँ बंद हो जाती है ?
अगर आप youtube से विडिओ या mp3 फाइल को डाउनलोड करने वाली वेबसाईट बनाने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूँ की ऐसा बिलकुल मत करना । क्यूँ की मैंने अभी तक बहुत सारी YouTube Downloader वाली वेबसाईट को ढूंढ कर उसका उपयोग किया । ऐसी वेबसाईट रैंक भी जल्दी होती है और बंद भी जल्दी हो जाती है ।
YouTube Downloader वेबसाईट क्यूँ बंद हो जाती है
दरअसल बात ये है की यूट्यूब मे जितने भी विडिओ है उसका कोई official बटन नही है की हम उसके विडिओ को या विडिओ के औडियो को अपने स्टॉरिज मे save कर के रख सके । इसलिए यूट्यूब को जैसे पता चलता है वैसे ही पोपुलर होने वाली YouTube Downloader वाली वेबसाईट को बंद कर देते है ।
इसलिए मेरी राय यही है की ऐसी कोई वेबसाईट न बनाइये जो officially legal न हो । वरना आप अपनी YouTube Downloader वेबसाईट मे काम करेंगे और जब रैंक होने लगेगी तो आपको वेबसाईट को suspend कर दिया जाएगा ।
