यूट्यूब Dashboard मे दिया हुआ Content Detection ऑप्शन क्या है ?

अगर आप यूट्यूब मे वीडियोज़ को अपलोड करते है तो आपको मैं Content Detection ऑप्शन के बारे मे बताता हु की ये क्यूँ दिया हुआ है । और आपके लिए यह ऑप्शन किस तरह उपयोगी हो सकता है ।

Content Detection – यह ऑप्शन आपको youtube के dashboard मे लॉगिन करने के बाद left side मे दिए हुए ऑप्शन मे दिखाई देगा । इस ऑप्शन से आपको यह पता चलेगा की आपके वीडियोज़ को कौन कौन उपयोग किया है यानि की कौन कौन अपने यूट्यूब चैनल मे आपके वीडियोज़ को अपलोड, या अपने विडिओ मे आपके विडिओ क्लिप को use किए हैं ये सब आप Content Detection ऑप्शन से जान सकते है ।

आप चाहे तो उन लोगों के चैनल मे strike भेज सकते हैं या copyright claim कर सकते है । और आप चाहे तो उसे सिर्फ message भी कर सकते हैं ।