Google Cloud वेबसाईट मे अपना custom domain को कैसे कनेक्ट करें ?

अगर आपकी वेबसाईट Google Cloud मे hosted है और आपकी website ip address से खुल रही है , और आप चाहते हो की आपकी वेबसाईट आपके custom domain से खुले तो आपको एक आसान स स्टेप करना पड़ेगा ।

कैसे custom domain को Google Cloud से connect करें 

  • सबसे पहले आपको VM instance मे जा कर आपकी website का external ip address को कॉपी कर लें ।
  • अब cloud DNS  मे जाएँ और create zone मे क्लिक कर दें ।

  • अब zone type को public मे रहने दें ।
  • अब zone name मे आपको जो नाम लिखना हो लिख सकते हैं ।
  • अब DNS name मे अपना custom domain को लिखे (जैसे-  thekroyaard.com)।
  • अब जो जैसा है उसको वैसा ही रहने दो फिर create बटन मे क्लिक कर दें ।

  • अब ADD STANDARD मे क्लिक करें और सिर्फ IPv4 के address वाले बॉक्स मे जो VM instance मे जा कर आपकी website का external ip address को कॉपी किया हुआ था उसको paste कर दें । और फिर create मे क्लिक कर दें ।
  • अब फिर से ब ADD STANDARD मे क्लिक करें और DNS name मे सिर्फ www डाल दें ।
  • और फिर resource type मे CNAME को सिलेक्ट कर दें ।
  • अब canonical name मे अपना domain name डाल दो (जैसे-  thekroyaard.com)।

  • अब आप registrar setup मे क्लिक कर दें और जितने भी DNS records दिखा रहे हैं सभी को आप वहा के name server मे paste कर दें जहा से आपने domain name को खरीदा हुआ है ।

यह साधारण से steps को आप अपने google cloud मे उपयोग कर के domain name को अपनी wordpess website से कनेक्ट कर सकते है ।

विडिओ

यह विडिओ पूरी तरह से चेक कर के ही अपलोड किया गया है ताकि आप विडिओ के माध्यम से और भी अच्छी तरह से Google Cloud वेबसाईट मे अपना custom domain को कनेक्ट करना सीख जाएँ ।