Google Cloud Bucket मे custom Domain कैसे सेट करें

आप Google Cloud Bucket मे अपना custom domain को लगा सकते हैं और अपनी static वेबसाईट को और भी professional तरीके से represent कर सकते हैं ।

आप google cloud bucket मे domain name को सिर्फ bucket creation ke समय मे ही लगा सकते हैं । तो चलिए सीख लेते हैं –

कैसे Google Cloud Bucket मे custom Domain सेट करें

  • सबसे पहले आप domain provider की वेबसाईट मे जाएँ (godaddy, namecheap, hostinger इत्यादि) ।
  • अब DNS मे जा कर CNAME मे क्लिक कर के पहले बॉक्स मे पूरा domain लिखें , जैसे www.thekroyaard.com करना हैं फिर दूसरे बॉक्स मे c.storage.googleapis.com लिखें ।

  • अब Google Cloud मे जा कर Bucket के ऑप्शन मे जाएँ ।
  • अब create bucket मे क्लिक करें और पहले वाले बॉक्स अपना पूरा domain name डाल दें जैसे की – www.thekroyaard.com ।
  • अब दिए हुए fields को पूरा करें ।
  • अब बने हुए bucket मे अपने प्रोजेक्ट की file को upload कर दें ।

इस तरह से आप अपने bucket मे custom domain सेट कर सकते हैं ।