e-rupee या Digital Rupee क्या है ?
e-rupee एक खास तरह का मोबाईल एप है जिसमे wallet पे आप पैसे रख सकते हैं और जब आपके bank का server busy रहता हो तब यह UPI मे पैसे भेजने के काम मे आ सकता है ।
e-rupee का उपयोग कैसे करें
इसका उपयोग करने के लिए आपके पास बैंक मे खाता होना चाहिए जिसके द्वारा आप अपने e-rupee के वॉलेट मे पैसे रख सकते हैं । और आप इसका उपयोग वैसे ही कर सकते है जैसे आप अन्य upi app जैसे Gpay, phonePe, paytm इत्यादि ।
e-rupee मे पैसे कैसे add करें
सबसे पहले आप full kyc करे जो की आप e-rupee के एप के माध्यम से ही कर सकते है उसके लिए इन steps को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप अपने मोबाईल मे e-rupee एप को इंस्टॉल करें ।
- अब आपके बैंक मे जो मोबाईल नंबर registered हो उस नंबर से e-rupee एप मे signup कर लें ।
- process कम्प्लीट होने के बाद मोबाईल मे एप को खोलें फिर threeline / मेनू मे क्लिक कर दें ।
- KYC वाले ऑप्शन मे जाए और खुद से ही OTP द्वारा KYC कर लें । उसके बाद दिखाए गए आपके bank का account नंबर मे क्लिक कर दें ।
ऐसा करने के बाद आपने KYC को complete करने के बाद आप wallet मे पैसे रख सकते हैं । पैसा रखने के लिए LOAD CASH मे क्लिक करें और जितना पैसा रखना है वो amount भरे फिर LOAD या next बटन मे क्लिक कर के अपने account नंबर से या UPI से payment या cash load करें ।
e-rupee wallet से bank मे पैसे को कैसे transfer करें
आप अपने bank अकाउंट मे वापिस से पैसे को transfer कर सकते हैं । उसके लिए e-rupee एप को खोलें फिर redeem मे क्लिक कर दें । अब जितना पैसा आपके बैंक मे transfer करना है वो amount भर के next बटन मे क्लिक कर दें ।
e-rupee एप कब उपयोगी है
जब आप किसी को UPI द्वारा पैसा भेजते हो तो कभी कभी बैंक का सर्वर busy रहत है जिसकी वजह से पैसे transfer नही हो पाते । ऐसी स्थिति मे आप e-rupee एप का उपयोग कर सकते है ।
