Command Prompt से windows computer के software को कैसे अपडेट करें ?

अगर आपके पास विंडोज़ कंप्युटर है और आप उसमे installed apps या software का अपडेट चेक करना चाहते हैं या अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए command prompt का उपयोग कर के installed apps को अपडेट कर सकते हैं ।

कैसे करें

सबसे पहले command बॉक्स खोलने के लिए windows computer के search bar मे cmd या command लिख कर सर्च कर दें । फिर आपके सामने command prompt खुल जाएगा । इसके बाद नीचे दिए हुए command का उपयोग कर सकते है ।

अपडेट को चेक करने के winget upgrade
किसी एक एप को अपडेट करने के लिए winget upgrade –id <id name>
सभी एप को एक साथ अपडेट करने के लिए winget upgrade –all

किसी एक एप को अपडेट करने के लिए 

अगर आप किसी एक एप को अपडेट करना चाहते है तो आपको winget upgrade –id <id name> का उपयोग करना पड़ेगा । उसके लिए सबसे पहले एक बार winget upgrade का उपयोग करें । इसके बाद आपके सामने update करने के लिए apps की लिस्ट और साथ मे id का नाम, नया version इत्यादि लिखा होगा । अब जिस भी एप को अपडेट करना है उसके लिए winget upgrade –id <id name> का उपयोग कर सकते है ।


उदाहरण – winget upgrade –id FlorianHeidenreinch.Mp3tag

Note:- चाहे आप एक एप को अपडेट करें या सभी आप को पर सुरुआत मे आपको winget upgrade का उपयोग करें । ताकि आपको सभी apps के latest version और एप की id का नाम पता चल सके ।