calling card क्या है इसका उपयोग कैसे करें ।
अब आप एंड्रॉयड मोबाईल के contact के कॉल आने पर उसके incoming call की background मे फोटो को सेट का सकते है । तो चलिए साधारण से स्टेप्स को फॉलो कर के देख लेते हैं ।
calling card का उपयोग कैसे करें
- सबसे पहले google के contact app को खोलें ।
- अब उस कान्टैक्ट को खोलें जिसके फोन आने मे आप उसकी फोटो देखता चाहते हों और एडिट मे क्लिक कर दें ।
- अब profile icon के बगल मे एक नए बॉक्स को देख रहे होंगे, उस पर क्लिक कर के कोई फोटो सेट कर दें जिसे आप इनकमिंग कॉल मे देखना चाहते हों ।
या तो आप contact की settings मे दिए हुए calling card के option से भी incoming call की background मे फोटो को सेट का सकते है।
विडिओ देखें
आप विडिओ के माध्यम से भी सीख सकते हैं ।