SBI इंटरनेट बैंकिंग से नए ATM CARD के लिए आवेदन कैसे करे ।

SBI इंटरनेट बैंकिंग

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QTwFzCt9y7c[/embedyt]

एसबीआई बैंक के द्वारा दी गई सेवा जिस से आप किसी को पैसे भेज सकते है , अपने खाते की बकाया राशि व मिनी स्टैट्मन्ट देख सकते है । और भी कई कामों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवा बैंक के द्वारा दी जाती है ।

नए ATM कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें

अब आप घर बैठे ही अनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से घर बैठे अपना नया ATM कार्ड प्राप्त कर सकते है , इसके लिए आप निम्न चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm मे जाएँ ।
  • अब अपना username और password इंटर कर के लॉगिन करें ।
  • अब e services मे क्लिक कर के ATM card सर्विसेज़ मे जाए ।
  • अब Request ATM/Debit मे क्लिक करें ।
  • अपना अकाउंट सिलेक्ट करें जिस अकाउंट का आपको ATM कार्ड चाहिए , फिर ATM कार्ड का प्रकार चुनिये , और आपके ATM कार्ड मे जो नाम चाहिए वो नाम लिखिए ।
  • अब SUBMIT मे क्लिक कर दीजिए ।

इस तरह से आप नए ATM कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है , फिर आपका ATM कार्ड कुछ ही दिनों मे आपके पते मे डाक के द्वारा आ जाएगा या आप बैंक मे जा कर अपना ATM CARD ले सकते है ।