Google Pay मे फसा हुआ पैसा कितने दिनों मे बैंक अकाउंट मे आता है ?

यदि आप किसी को google pay का उपयोग कर के पैसा transfer कर रहे हैं या UPI payment करते हैं तो कभी कभी ऐसा होता है की जिसको आपने payment किया उसके पास पैसा नही गया और आपके google pay से fail हो गया हो लेकिन बैंक अकाउंट से पैसे कट गए हो तब आपको निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए –

  1. ऐसी स्थिति मे आपको 1 – 3 दिन तक इंतजार करना चाहिए । क्योंकि अधिकतम 3 दिनों के बीतर failed payment का पैसा खाते मे वापिस भेज दिया जाता है ।
  2. Google pay मे payment issue का ticket generate करना चाहिए ताकि 3 दिनों के भीतर पैसे account मे न आए तो google को बैंक अकाउंट का statement भेजा जा सके ।

इन दोनों बातों मे ध्यान दें और अगर आपको payment issue का ticket generate करते नहीं बनता है तो आप विडिओ देख कर सीख सकते हैं ।

विडिओ 

आप 1:47 वाले विडिओ को देख कर आसानी से अपनी परेशानी का समाधान देख सकते हैं ।