क्या windows 10 या 11 मे antivirus की जरूरत है?
अगर आप windows 10 या 11 के यूजर है और आपको किसी ने बताया होगा या आपने कहीं से सुना होगा की windows 10 या 11 मे antivirus की जरूरत नही पड़ती तो ऐसा नही है । windows 10 या 11 मे पहले से दिया हुआ antivirus हर तरह से आपको वायरस से नही बचा सकता ।
मैं आपको कुछ popular antivirues के नाम बताता हूँ जो paid और free मे उपलब्ध है । जो आपके कंप्युटर को virus और hacker से बचा सकता है ।
free antivirus
avira – अगर आप सिर्फ घर मे और दुकान मे कंप्युटर का उपयोग करते है और किसी अनजान का कोई secondary device नही लगाते तब आप इस antivirus का उपयोग कर सकते है ।
avast – यह भी बिलकुल avira की तरह ही काम करता है पर यह कई मामले मे avira antivirus से थोड़ा पीछे है । क्यूँ की मैंने इसका उपयोग किया हुआ है । कभी कभी मेरा कंप्युटर इस antivirus की वजह से स्टार्ट होते ही hang हो जाता था । इसलिए मैं आपको इसका उपयोग करने की सलाह नही दूंगा ।
Paid antivirus
Quick Heal – यह तगड़ा और काफी फास्ट antivirus है आप quick heal antivirus का उपयोग कर सकते है । आप इस antivirus का एक महीने वाला trail version का upyog कर सकते है । अगर आपको पसंद आए तो paid वाला ले सकते है ।
Net Protector – भारत मे यह प्रचलित है पर इसका उपयोग किया हुआ है मैंने सन् 2018 मे तब यह quick heal antivirus से ज्यादा virus को find नही कर पाता था । इसलिए मैं कहूँगा की Net Protector antivirus को लेने से पहले एक बार इसका trail version जरूर उपयोग करें ।
फिलहाल मैंने जो जो उपयोग किया हुआ है वो मैंने आपको बता दिया । और मेरी सलाह यही है की अगर free antivirus चाहिए तो आप avira antivirus का उपयोग कर सकते है । और अगर आपके पास पैसे हैं तो आप quick heal antivirus का उपयोग करें ।
