Motorola Mobile मे EDGE lights कैसे चालू करें ?

अगर आपके पास मोटोरोला का कोई भी EDGE डिजाइन वाला मोबाईल है और आप चाहते हो की जब आपको कोई कॉल करे, Notification आए तो EDGE मे lighting effect हो तो उसके लिए क्या करना पड़ेगा ।

EDGE lights कैसे चालू करें

  • सबसे पहले settings मे जाए फिर Display के ऑप्शन मे क्लिक कर दें ।
  • अब EDGE lights मे क्लिक कर दें ।
  • अब settings icon मे क्लिक कर के EDGE मे दिखाने वाले light के कलर से सिलेक्ट करें ।
  • अब back कर के settings को  ON कर दें ।

इस तरह से आप जब setting को  चालू कर देंगे तो आने वाले कोई भी notifiaction, incoming call मे EDGE की lights जलेंगी ।

Video 

इस विडिओ को देख के भी EDGE मे lighting effect को चालू बंद करना सीख सकते है । या EDGE मे lighting effect के कलर को बदलना भी सीख सकते हैं ।