WordPress Limit Login क्या है ?
WordPress Limit Login plugin से आप अपने website को और भी secure कर सकते है । आप WordPress Limit Login मे login की गलत information की लिमिट सेट कर ip address को थोड़े देर के लिए या 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर सकते हैं ।
कैसे install करें
wordpress वेबसाईट मे इस plugin को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए हुए steps को फॉलो करें –
Plugins > Add new > सर्च करें WordPress Limit Login।
ऐसा करके आप इंस्टॉल कर सकते हैं ।
setup कैसे करें
setup आप अपने according कर सकते हैं पर मैं आपको कुछ भी न करने की सलाह दूंगा । जो जैसी सेटिंग है उसको वैसा ही रहने दो ।
