IRCTC Account से Mobile No या Email ID कैसे बदलें ।

अब आप अपने IRCTC account से अपना मोबाईल नंबर या email id को बदल सकते हैं । ऐसा आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है । मैने IRCTC app से अपना नंबर बदला हुआ है तो मै उसका step बताता हु ।

कैसे बदलें मोबाईल नंबर या email id

  • सबसे पहले IRCTC app मे लॉगिन करें ।
  • अब Account के option मे क्लिक करें ।
  • अब आप edit profile के option मे क्लिक कर दें ।
  • अब अगर आप मोबाईल नंबर बदलना चाहते है तो तो mobile number वाले बॉक्स मे अपना वह नंबर डालें जो आपको IRCTC मे डालना चाहते हैं फिर get OTP मे क्लिक कर दें । थोड़ी देर बाद आपके मोबाईल मे OTP आएगा उसे Enter कर दें ।
    ऐसा बिल्कुल email id बदलने के समय मे ही करें । जैसे मोबाईल नंबर बदलने के तरीके मे आपने किया हुआ है ।
  • अब SAVE बटन मे क्लिक कर के save कर दें ।

यह आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के आप IRCTC से अपना नंबर या ईमेल आइडी बदल सकते है ।

विडिओ 

आप इस विडिओ को देखिए और सीखिए की मैने जो स्टेप्स बताए हुए है वो सच मे काम करता है या नहीं ।