Cloudflare से website को Pause कैसे करें ।
आप अपने वेबसाईट को cloudflare से कुछ समय के लिए pause कर सकते हैं । मतलब ये की आपकी वेबसाईट cloudflare के ip address से कुछ समय के लिए host न हो कर डायरेक्ट आपके ip address से होस्ट होगी ।
कैसे करें
- सबसे पहले cloudflare म् लॉगिन कर के dashboard मे जाएँ , अगर आपने एक से ज्यादा साइड को cloudflare से जोड़ा हुआ है तो आप उस site मे क्लिक करें जिस site को pause करना है ।
- अब right side मे नीचे की तरफ scroll कीजिए और फिर आपको pause cloudflare का ऑप्शन आएगा उसमे क्लिक कर दो ।
ऐसा करने से आपकी site को cloudflare के होस्ट से pause कर दिया जाएगा ।
ऐसा करने से क्या होगा
- website सीधे आपके origin server से लोड होती है।
- CDN, caching, SSL, firewall आदि Cloudflare services temporarily disable हो जाएंगी।
- जब वेबसाईट को ट्रबलशूट करना हो तब या को यह ट्रबलशूटिंग के लिए फायदेमंद होता है ।