भारत का इतिहास
उत्तर मे हिमालय से लेकर दक्षिण मे समुद्र तक , फैला हुआ उपमहाद्वीप भारतवर्ष के नाम से ज्ञात है । जिसे महाकाव्य और पुराणों मे भारतवर्ष को “भरत का देश” और वहा के रहने वाले निवासियों को भारती कहते है । यहा पे भारती का अर्थ “भरत की संतान” है । इसके बाद यूननानियों ने भारत को इंडिया व मुस्लिम इतिहासकारों ने हिंदुस्तान के नाम से भारत को संबोधित किया ।
भारतीय इतिहास को जानने के लिए इसे तीन भागों मे वर्गीकृत किया गया है –
1 – प्राचीन भारत
2 – मध्यकालीन भारत
3 – आधुनिक भारत
संबंधित प्रश्न और उत्तर
भारत के निवासियों को किस नाम से जाना जाता है ?
भारत मे रहने भारत के निवासी को भारती नाम से जानते हैं ।
भारती का मतलब क्या होता है ?
भारती का अर्थ – “भारत की संतान” है ।
भारतीय इतिहास को कितने भागों मे बांटा गया ?
भारतीय इतिहास को तीन भागों मे बांटा गया जिनके नाम क्रमशः – प्राचीन भारत, मध्यकालीन भारत और आधुनिक भारत है ।