शेयर बाज़ार
आप ऑनलाइन किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं या जिस कंपनी के शेयर आप खरीदना चाहते है और जहा से शेयर खरीदे है उसे ही शेयर मार्केट कहते है।
यदि आपको किसी कंपनी में शेयर खरीदना है तो आपको किसी माध्यम से खरीदना पड़ेगा और वो माध्यम आज कल ऑनलाइन आसानी से आपको मिल सकता है जैसे की upstock, 5paisa, grow app या और कोई हो सकता है जिसमे आपको फ्री में अकाउंट बनाना बढ़ेगा और जब भी आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीदेंगे तो उस से पहले कुछ कमीशन देना होता है जो लगभग 10/20/30/50 रुपए हो सकते है।
शेयर कब खरीदे
- यदि आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदना चाहते है तो आप यू कंपनी में शेयर खरीदे जिसके दाम कम हों और या तो उस कंपनी में खरीदे जो निरंतर अपने काम को अच्छा कर रही हो।
- जब शेयर डाउन हो तब आप शेयर खरीदे और ऐसी कंपनी के शेयर खरीदे जो पुरानी हो और भरोसेमंद हो ।