word साइलेंट
अंग्रेजी में यदि आप कमजोर हैं तो आपको कुछ जानना जरूरी है जिसे जानकर आप अच्छी अंग्रेजी पढ़ सकते है।
वो शब्द या spelling को कुछ इस तरह से silent रहते है जिसके होने पर भी उसका उच्चारण नही किया जाता
M के बाद B साइलेंट रहता है
यदि किसी शब्द में bm लिखा हो तो उस समय b का उच्चारण नही किया जाता –
जैसे Thumb, Bomb, Comb इत्यादि।
O से पहले लिखा हुआ H साइलेंट रहता है
जब कभी किसी शब्द में Ho लिख कर किसी शब्द की शुरुआत हो तब O का उच्चारण नही किया जाता –
जैसे Honor, Hour, Honest इत्यादि।
G से पहले लिखा हुआ D साइलेंट रहता है
अब कोई शब्द में कहीं DGE लिखा हुआ हो तब D का उच्चारण नही किया जाता –
जैसे Bridge, Judge, Edge इत्यादि ।
N से पहले लिखा हुआ G साइलेंट रहता है
जब कभी किसी शब्द के अंत में GN लिखा हुआ हो तब G का उच्चारण नही किया जाता
जैसे Design, Sign इत्यादि ।
किसी शब्द के अंत में GH या GHT लिखा हो तब GH साइलेंट रहता है
किसी भी शब्द के अंत में जब GH या GHT लिखा हुआ हो तब GH का उच्चारण नही किया जाता है
जैसे Light, Thought, Hight इत्यादि।
Note
यदि किसी तरह की कोई गलती हो तो कृपया कॉमेंट कर के अपनी राय जरूर दें ताकि उस गलती को सुधारा जा सके।