Nepotism
Nepotism एक अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब ये की अपने करीबी या पहचान वाले को बिना किसी गुण के श्रेष्ठता प्रदान करना Nepotism कहलाता है।
World नेपोटिज्म Day
इस दिन की शुरुआत 14 जून 2020 से भारत के फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हुई। खबर के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत को उनके फिल्मी करियर में talent होने के बावजूद भी उनको काम न देना, कुछ काम को देने के बाद अच्छे काम होने के बाद किसी और को सारी credit देना और साथ साथ उनको किसी पार्टी में ignore करना ये सब को खत्म करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के एक पाकिस्तानी फैन ने ट्विटर में वर्ल्ड नेपोटिस्म day मनाने के लिए ट्वीट किया।