किसान आंदोलन
किसान भाई अपनी उपज को ऊंचे दामों मे मंडी के बाहर भी बेच सकती है और इसके जरिये बड़े कॉरपोरेट खरीदारों को खुली छूट दी गई है. बिना किसी पंजीकरण और बिना किसी कानून के दायरे में आए हुए वे किसानों की उपज खरीद-बेच सकते हैं । किसान भाई चाहे तो इस विकल्प का फायदा उठा सकती है या अपने पुराने तरीकों से ही अपनी उपज को बेच सकते है । इस कानून मे कोई ऐसा नियम नहीं बनाया गया की किसान भाई इस तरह के विकल्प को आवश्यक रूप से अपनाए ।
[Total_Soft_Poll id=”4″]