डस्ट
यह रेत की तरह होता है, पर यह सीमेंट की भांति दिखाई देता है । इसका उपयोग आप निम्न तरीकों से कर सकते है।
- रेत की जगह आप इसका उपयोग जोड़ाई करने में कर सकते है।
- जब आप किसी जगह को ठोस बनाना चाहो वहा आप डस्ट को फैला कर धुरमुस से अच्छी तरह जमीन में दबा दें और पानी से सिंचाई कर दे। तब यह बिना फ्लास्टर किए ही ठोस रहेगा और आप इसका सामान्य तौर पे कुछ रखने में कर सकतें है।
- इसका उपयोग ईंट बनाने में कर सकते है।
- डस्ट के कण, रेत के कण के अपेक्षा बड़े होते हैं जो सीमेंट की जुड़ाई में पकड़ मजबूत बनाते हैं और सीमेंट की खपत कम होती है।
आप डस्ट का उपयोग और भी कई कामों में कर सकते हैं । डस्ट का दाम रेत के दाम से कम होता है।