इंजीनियर
इंजीनियर को हिंदी में अभियंतक बोलते है। और अभियंतक यानि कि enginner का काम किसी भी बिगड़ी हुई या खराब हुई चीजों को दोबारा से काम के योग्य बनाना होता है।
Top engineering कॉलेज
MP के कुछ चुनिंदा इंजीनियरिंग कॉलेज जिसमे आप एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते है, उससे पहले आप जान लो कि कॉलेज में पढ़ाई कम होती है और किसी किसी कॉलेज मे Practically पढ़ाई तो होती ही नहीं है। तो आप समझ लो कि पढ़ाई आपको खुद से ही करनी पड़ेगी, फर्क बस ये रहेगा की अच्छे और नामी कॉलेज के facality अच्छे experience वाले होते है जो आपको Engineering की फिल्ड मे अच्छी राह दिखा सकते है।
कुछ ये नाम इंजीनियरिंग कॉलेज जो MP मे अच्छे है
- Oriental
- LNCT
- TIT
- AKS SATNA
- RKDF
- राधारमन
और भी कई कॉलेज है पर आप इन नामों के कॉलेज में पहले जा कर visit करें। अगर आपको कॉलेज पसंद आए और इन कॉलेज म पढ़ रहे बच्चो से मिले और उनसे उस कॉलेज के बारे मे चर्चा करे। यदि कॉलेज आपके पसंद का तो admission ले सकते है।
Note
आप अपने पसंद की ही पढ़ाई करें और सिर्फ अपना knowladge बढ़ाने के लिए ही पढ़े, आपके पास नॉलेज रहेगा तो आप कुछ भी कर सकते है। अगर नंबर लाने के चक्कर में रत्ता मार के पढ़ेंगे तो, पता ही होगा कि नौकरी आज कल मिलती नहीं है और मिलेगी तब जब किसी की शिफारिश काम कर जाए और Entrance एग्जाम में अच्छे नंबर आ जाए।
बाकी आपकी मर्ज़ी, नॉलेज लेना है या नंबर, ये आपको ही तय करना है।