घर
ऐसी जगह जहां रहने के साथ साथ सभी सदस्य खुश रहे उस घर कह सकते है।
मजबूत घर कैसे बनवाए
आपको अगर सालो साल तक रहने वाला घर चाहिए तो निम्न बातों को ध्यान रख कर है घर बनवाए –
- घर बनवाने के लिए अच्छी ईंट, रेत , सीमेंट और सरिया का चुनाव करें ताकि आपके घरों की जुड़ाई मजबूती से हो सके।
- जब भी आप ईंट, रेत, सीमेंट और सरिया लें तो हो सके तो कंपनी वाला ही लें और पुरानी कंपनी हो तो और भी बढ़िया रहेगा। कुछ कंपनी नाम कमा कर अच्छा काम करती है जो लंबे समय तक टिकी रहती है और कुछ ऐसी कंपनी है तो सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में जल्द ही बंद हो जाती है।
- अब जब भी जोड़ाई के लिए सीमेंट, रेत का मसाला मनवाए तो सीमेंट एक तगाड़ी तो रेत तीन तगाड़ी हो तभी मजबूती के साथ पकड़ बनीं रहेगी।
- अब जब आप पिलर बनवा रहे हों तो सरिया का उपयोग कर के ही पिलर बनवाए जो सालो साल तक घर को ना गिरने से बचा कर रखता है।
- बस आप इन बातों का ध्यान रखे और ऐसा घर बनवाए जो लंबे समय तक चले, अगर आज अच्छा घर बनवा लेने तो भविष्य मे महंगाई तो बढ़ेगी, पर कमाई इस तरह से कर पाना मुश्किल हो रहा है , इसलिए आज अच्छा बनवा लें कल तो फिर अच्छा ही हो जाएगा।