Google chrome
यह एक Free वेब ब्राउज़र है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है। गूगल क्रोम ब्राउज़र में एक्सटेंशन कि मदद से वेबसाइट मे दिखाने वाले Ads को ब्लॉक वा वेबसाइट मे लॉगिन फॉर्म को SAVE करने इत्यादि के ऑप्शन रहते है।
कैसे डाउनलोड करे
आप अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर दोनों मे गूगल क्रोम ब्राउज़र को डाउनलोड वा इंस्टॉल कर सकते है ।
मोबाइल मे –
अपने स्मार्टफोन के app स्टोर मे जा कर गूगल क्रोम सर्च करे और इंस्टॉल बटन मे क्लिक कर के डाउनलोड कर ले ।
कंप्यूटर मे –
नीचे दिए हुए लिंक में क्लिक कर के setup डाउनलोड करे फिर डाउनलोडेड सेटअप को RUN करेंगे तो कुछ ही मिनटों में आपके कंप्यूटर मे गूगल क्रोम ब्राउज़र डाउनलोड हो जाएगा।
Download Google Chrome – Click Here
आधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या गूगल क्रोम को मोबाईल मे डाउनलोड कर सकते है ?
जी हाँ ! आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस और iOS device मे गूगल क्रोम ब्राउजर को इंस्टॉल कर सकते है ।
Google Chrome क्या है ?
गूगल क्रोम एक तरह का वेब ब्राउजर है जिसमे आप वेब पेज को access कर सकते है ।
Google Chrome कहा का वेब ब्राउजर है ?
गूगल क्रोम एक गूगल का ही बनाया गया वेब ब्राउजर है और गूगल एक अमेरिकन कंपनी है । तो गूगल क्रोम भी अमेरिका देश का वेब ब्राउजर है ।
क्या Google Chrome पूरी तरह से सुरक्षित वेब ब्राउजर है ?
गूगल एक पोपुलर और भरोसेमंद कंपनी है जिसमे भरोसा किया जा सकता है । यदि आपको सिक्युरिटी से भरपूर वेब ब्राउजर चाहिए तो आप गूगल Chrome को और Microsoft EDGE या Internet Explorar को चुन सकते है ।