SBI बैंक अकाउंट मे PAN number
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , एक सरकारी बैंक है जिसको शॉर्ट मे SBI बोलते है । एसबीआई बैंक मे pan number लिंक करवाने से ज्यादा transaction किया जा सकता है । यदि आप एक स्टूडेंट है और आप कम transaction करते हैं तो आपको PAN number लिंक करवाने की आवश्यकता नहीं है ।
विडिओ देखें
इंटरनेट बैंकिंग से SBI bank मे PAN नंबर कैसे लिंक करें
नीचे दिए हुए सभी स्टेप्स को FOLLOW करते जाइए , और अपना PAN CARD नंबर को अपने बैंक आकॉउन्ट मे खुद से ही लिंक करवा लीजिए ।
- पहले तो आप https://retail.onlinesbi.com/ मे लॉगिन कीजिए ।
- अब E services मे क्लिक कर के PAN Register मे क्लिक कर दीजिए ।
- Create मे क्लिक करे तथा अपना मांगे जाने पर अपना Profile Password लिखें और Confirm पर क्लिक कर दें ।
- अब click here to register मे क्लिक कर दें ।
- अपना PAN नंबर लिखे और Confirm पर क्लिक कर दें ।
- अब आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर मे जो OTP आया उसे लिखें और confirm पर क्लिक कर दें ।
Note – कभी कभी PAN approve नहीं हो पाता इसलिए आप ये प्रोसेस करने के बाद 7 दिनों के भीतर ही एक बार bank branch मे जा कर अपना PAN number approve करवा लें ।
इस तरह से आप घर बैठे अपना PAN card Number मे SBI बैंक से लिख करवा सकते है ।
अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या बैंक अकाउंट मे PAN नंबर जरूरी है ?
हाँ, यदि आप 18 वर्ष या उससे ज्यादा हैं तो आपको PAN नंबर बैंक अकाउंट मे link करवा लेना चाहिए ।
PAN नंबर को बैंक अकाउंट मे क्यूँ लिंक करवाना जरूरी है ?
बैंक अकाउंट मे PAN नंबर लिंक करवा लेने से आप अधिक ट्रैन्सैक्शन कर सकते है । और बैंक नियमानुसार खाते मे PAN नंबर होने से आप अपने खाते मे अधिक राशि रख सकते है ।
PAN नंबर को इंटरनेट बैंकिंग से लिंक करवा सकते है ?
जी हाँ , यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आप घर बैठे अपना PAN नंबर लिंक कर सकते है , पर कभी कभी बैंक ब्रांच से अप्रूव नहीं हो पाता तो आप इंटरनेट से प्रोसेस कम्प्लीट कर के अपने बैंक ब्रांच से अप्रूव करवा लें ।
PAN कार्ड नंबर लिंक करवाने के लिए रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर जरूरी है ?
यदि आप इंटरनेट बैंकिंग से PAN नंबर लिंक कर रहे है तो आपको रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर जरूरी हो जाता है क्यू की PAN Registration के दौरान आपके मोबाईल मे OTP आता है जिस से आपके PAN Registration को कम्प्लीट किया जाता है ।
परंतु आप बैंक branch से अपना pan नंबर लिंक करवा रहे हैं तो आप बिना मोबाईल नंबर के ही अपना pan नंबर अपने खाते मे लिंक करवा सकते है ।