किसी वेबसाईट की earning/revenue कैसे देखें
आप किसी भी वेबसाईट की Daily की कमाई देख सकते है , और उस वेबसाईट मे प्रतिदिन कितने विज़िट होते है ये भी देख सकते हैं । उसके लिए अपने वेबसाईट के साथ cutestat.com लगाना होगा ।
official website – www.cutestat.com
वेबसाईट की प्रतिदिन की कमाई कैसे देखें
- अपने वेबसाईट डोमेन नेम के साथ cutestat.com लगाइए ।
(example – facebook.com.cutestat.com) - अब वेबसाईट ओपन होगी वहा वेबसाईट की सारी जानकारी दिखाई जाएगी ।
यदि आपकी वेबसाईट की जानकारी नहीं दिखा रही तो आप दिए हुए box मे अपनी वेबसाईट की डोमेन नेम लिख कर सबमिट कर दें , फिर आपको वेबसाईट की सारी details दिखा दी जाएगी ।
NOTE – मैंने अपनी वेबसाईट के रेविन्यू चेक किया तो इस वेबसाईट ने 3 गुना ज्यादा बताया । पर संभवतः ये सही बताता है ।
Video
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6ahjVffuHzY[/embedyt]
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
किस वेबसाईट से किसी भी website की कमाई देख सकते है ?
किसी भी वेबसाईट की earning जानने के लिए आप https://www.cutestat.com/ मे जा कर देख सकते है ।
क्या https://www.cutestat.com/ वेबसाईट सब जानकारी सही सही बताता है ?
जी हाँ, Revenue/earning और वेबपेज व्यू को छोड़ कर बाकी सब सही सही जानकारी बताता है ।