विंडोज़ 10 कंप्युटर मे MIC कैसे बंद करे
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ToQsmP9yaWM[/embedyt]
आप अगर विंडोज़ 10 यूजर हैं और आप चाहते है कि दिया हुआ माइक, जो हमारी आवाज सुनता है इसे बंद करना है तो आप ऐसा कर सकते है । बस जो मैं आपको बताने जा रहा हु आप वैसा ही करते जाइएगा ।
माइक कैसे बंद करे –
दिए हुए सभी Steps को क्रमश करते जाइए , और अपने microphone के ऑप्शन को बंद कर सकेंगे ।
- >> Star >> Setting >> System >> Sound > Input
Input मे जा कर आप manage sound device मे जा कर microphone array मे क्लिक कर के DISABLE पर क्लिक कर के MIC को बंद कर सकते है ।
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
Windows 10 मे MIC कैसे बंद करें ?
विंडोज़ 10 मे MIC बंद करने के लिए आप Input मे जाए फिर manage sound device क्लिक करने के बाद microphone array मे क्लिक कर के DISABLE पर क्लिक कर के MIC को बंद कर सकते है ।
सिर्फ SYSTEM मे चल रही आवाज कैसे रिकार्ड करें ?
अगर आपको सिर्फ system मे चल रही आवाज रिकार्ड करनी है तो आप Input मे जा कर Stereo Mix ऑप्शन को सिलेक्ट कर दें । फिर जब भी आप voice record करेंगे तब सिर्फ सिस्टम मे चल रही आवाज ही रिकार्ड होगी ।