Share Market/Stock Market
शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट , ऐसा मार्केट है जहा बहुत सी कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते है । किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब की कंपनी का हिस्सेदार बनना।
शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट मे जब आप जितने पैसे लगाते है तब उस पैसों के हिसाब से आप कुछ प्रतिशत कंपनी के मालिक बन जाते है फिर जब कंपनी फायदे मे होगी तो आपका फायदा होगी और अगर कंपनी घाटे मे होगी तो आपका नुकसान होगा ।
शेयर कब खरीदना चाहिए –
आप जब भी शेयर मार्केट मे शेयर खरीदना चाहते हो उस से पहले आप उस कंपनी के शेयर के बारे मे जानकारी ले की कंपनी का शेयर फायदे मे है या नुकसान मे । आप शेयर के बारे मे जानने के लिए business से जुड़ा हुआ कोई टीवी चैनल या Newspaper पढ़ कर जान सकते है की कौन सी कंपनी के शेयर बढ़ रहे हैं और कौन सी कंपनी के शेयर नुकसान मे चल रही है ।
शेयर कैसे खरीदें –
आपको शेयर खरीदने के लिए demat account खुलवाना होगा जिसमे शेयर के पैसे रखे जा सके । बिना demat अकाउंट के आप shares नहीं खरीद सकते ।
Demat account कैसे खुलवाए –
Demat अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कोई भी बैंक का saving अकाउंट होना चाहिए , अगर आपके पास saving अकाउंट है तब आप जिस कंपनी मे शेयर लेना चाहेंगे तब उस कंपनी की अफिशल website मे demat अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन होगा जहा पर आप अपनी जानकारी भर कर Demat Account खुद से खोल सकते है ।