आप अपने चेहरे मे बताए हुए अंग्रेजी दवाई मे से कोई भी दवाई का उपयोग कम से कम ही अपने चेहरे पर करें । क्यूँ की अंग्रेजी दवाई का ज्यादा उपयोग करना चेहरे के लिए हानिकारक हो सकता है।
अंग्रेजी दवाई के नाम
Melamet, Melas, Panderm +, luliderm और क्रीम मार्केट मे उपलब्ध हैं पर मैने इन क्रीम का उपयोग किया हुआ है इसलिए आपको बता रहे हैं ।
उपयोग
आप बताए हुए किसी भी एक क्रीम का उपयोग कर सकते है । मान लीजिए आपने Melas क्रीम को खरीदा है और उसे लगाना चाहते है तो सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धोएँ व सूखा लें । अब Melas क्रीम को थोड़ा अपने हाथ मे फैला कर चेहरे मे हल्का हल्का लगाये । इस क्रीम को आप रात को सोने से पहले ही लगाएँ ।
कब लगाएँ
- जब चेहरे मे दाग – धब्बे हों ।
- किसी कारण से चहरे मे कोई निशान बन गया हो ।
- जब डेड स्किन निकालना हो तब इन क्रीमों का उपयोग करें ।
सावधानीय
- सूरज की रोशनी या तेज प्रकाश न पड़ने दें ।
- डस्ट व गंदगी से दूर रहें ।
- आँखों मे इन क्रीम को न जाने दें ।
- छोटे बच्चों पर बिल्कुल भी उपयोग न करें ।
आप किसी भी अंग्रेजी दवाई का उपयोग अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर ज्यादा न करें । अंग्रेजी दवाई के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं ।