Melas क्रीम को Elan Pharma द्वारा manufacture किया जाता है । जो की मुलायम स्किन मे बने दाग व थोड़ा बहुत चेहरे को साफ करने मे किया जाता है ।
Melas Cream का उपयोग करने की विधि
- कब लगाएँ – रात को सोने से पहले लगाए इस क्रीम को लगा लें ।
- कैसे लगाएँ – पहले तो अपने चहरे को अच्छी तरह से लें उसके बाद इस क्रीम को लगाएँ ।
- कितने दिन लगाएँ – अंग्रेजी दवाई होने के कारण इस क्रीम का उपयोग अधिकतम 15-20 दिनों तक ही लगातार लगा सकते है ।
Melas Cream को लगाने से लाभ
- चेहरे की मरी हुई चमड़ी / dead skin हो हटाने मे मददगार।
- किसी कारणवस जले, कटे से बने दाग को साफ करने के लिए ।
- चहरे को कुछ हद तक गोरा करने मे ।
Melas Cream को लगाने से नुकसान
- ज्यादा उपयोग से चेहरे की चमड़ी पतली हो जाती है जिसके कारण स्किन मे दर्द , व स्किन फट सकती है ।
- अगर क्रीम को लगाने के बाद तेज रोशनी पड़ जाए तो आपकी स्किन और भी काली हो जाती है व चेहरा खराब हो जाता है ।