Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra के नाम से यह आर्टिकल किसी के पक्ष मे नहीं है इस आर्टिकल की सहायता से कुछ ऐसे बिन्दु हैं जो आपको पढ़ने के बाद सही और गलत सही लगने लग जाएगा ।
Sandeep Maheshwari – ये एक YouTuber हैं और यूट्यूब की सहायता से लोगों को motivate करते हैं और किसी को motivate करना बहुत ही अच्छी बात है ।
Vivek Bindra – ये भी एक YouTuber हैं और ये business करने के तरीके और किस तरह से पैसे कमाए , इन सब की जानकारी व टिप्स देते हैं और साथ ही साथ अपने बिजनस कोर्स भि अनलाइन बेचते हैं जो की businessman के नजरिए से सही है ।
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra का टॉपिक था नहीं पर अब होता चला जा रहा है । दिनाँक 11 दिसंबर 2023 को संदीप माहेश्वरी ने BIG SCAM EXPOSED से विडिओ अपलोड किया , जो की एक motivational व्यक्ति को करना चाहिए और एक व्यक्ति के नजरिए से यह सही गलत पहचान करने के लिए , ऐसे scam मे कोई ना फसे , उसकी जानकारी के लिए Sandeep Maheshwari ने विडिओ अपलोड किया । पर इस विडिओ मे Sandeep Maheshwari ने किसी का भि नाम नहीं लिया । पर Vivek Bindra ने खुद को समझ लिया और अपने तरीके से सोशल मीडिया पर रिप्लाइ देने ।
जब किसी व्यक्ति का नाम विडिओ मे ना हो और वो खुद को समझने लगे तो मतलब यही है की वो गलत हैं तभी तो वो खुद पर ले लिए । और बात उसी व्यक्ति को गलत लगती है जो गलत होता है ।
विडिओ देखें
यह विडिओ Sandeep Maheshwari के यूट्यूब चैनल से embed किया गया है । और यह विडिओ हिन्दी भाषा मे हैं ।