Asus ROG Phone 8 Pro को 2023 मे लॉन्च किया गया है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला मोबाईल है । इस मोबाईल मे 50MP, 32MP, 13MP back camera दिए हुए है और Asus ROG Phone 8 Pro मोबाईल Li-Po 5500 mAh, non-removable की बैटरी के साथ आता है ।
Official Website – Click Here
Asus ROG Phone 8 Pro के specifications
हार्डवेयर
Asus ROG Phone 8 Pro मोबाईल 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 24GB RAM variant के साथ आता है । जो की आप अपनी उपयोग के अनुसार ले सकते है । और Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) का Chipset व Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 5×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520) प्रोसेसर व Adreno 750 GPU के साथ आता है ।
कैमरा
Asus ROG Phone 8 Pro मोबाईल मे पीछे तरफ 50MP, 32MP, 13MP कैमरा , LED फ्लैश के साथ व सेल्फ़ी के लिए सामने तरफ 32MP का कैमरा दिया हुआ है । मोबाईल के प्राइमेरी कैमरा से विडिओ रिकॉर्डिंग 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, 720p@480fps; gyro-EIS, HDR10+ मे होंगे व सेल्फ़ी कैमरा से 1080p@30fps मे विडिओ रिकॉर्डिंग होंगे ।
डिस्प्ले
Asus ROG Phone 8 Pro LTPO AMOLED वाले 6.7 inches की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका Resolution 1080×2448 pixels है यह Corning Gorilla Glass Victus 2 वाले Protection के साथ आता है ।
ऊपर दी हुई जानकारी इंटरनेट से एकत्रित की हुई है । यदि किसी भि तरह की गलती होगी तो कृपया हमे कान्टैक्ट कर के बताएँ