आप बड़ी आसानी से किसी और होस्टिंग से होस्टिंगर मे मूव या माइग्रैट कर सकते है । बस आप नीचे दिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करिए । तो चलिए सीखते हैं ।
hostinger मे कैसे मूव या माइग्रैट करें
- सबसे पहले आप होस्टिंगर मे लॉगिन कीजिए ।
- अब वेबसाईट वाले ऑप्शन मे क्लिक कीजिए ।
- अब Create or migrate a website मे क्लिक कीजिए ।
- अब skip वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए ।
- अब Migrate my website पर क्लिक कीजिए ।
- अब Transfer Website मे क्लिक कीजिए ।
- अब लॉगिन इनफार्मेशन को hostinger मे सबमिट कर दीजिए और कुछ देर या एक दिन तक का इंतजार कीजिए , आपकी वेबसाईट माइग्रैट कर दी जाएगी ।
तो इस तरह से आप अपनी वेबसाईट को आसानी से माइग्रैट कर सकते है । मुझे उम्मीद है की आप अपनी वेबसाईट को मेरे बटाए गए स्टेप्स को फॉलो कर के माइग्रैट कर सकते हैं ।