Samsung Galaxy A54 को 2023 मे लॉन्च किया गया है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला मोबाईल है । इस मोबाईल मे 3 back camera दिए हुए है और Samsung Galaxy A54 मोबाईल Li-Po 5000mAh की बैटरी के साथ आता है ।
Official Website – Click Here
Samsung Galaxy A54 के specifications
हार्डवेयर
Samsung Galaxy A54 मोबाईल 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM variant के साथ आता है । जो की आप अपनी उपयोग के अनुसार ले सकते है । और Exynos 1380 (5 nm) का Chipset व Octa-core (4×2.4 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) प्रोसेसर व Mali-G68 MP5 GPU के साथ आता है ।
कैमरा
Samsung Galaxy A54 मोबाईल मे पीछे तरफ तीन कैमरा 50 MP, 12 MP व 5MP , LED फ्लैश के साथ व सेल्फ़ी के लिए सामने तरफ 30 MP का कैमरा दिया हुआ है । मोबाईल के प्राइमेरी कैमरा से विडिओ रिकॉर्डिंग 4K@30fps, 1080p@30/60fps, 720p@480fps मे होंगे व सेल्फ़ी कैमरा से 4K@30fps, 1080p@30/60fps मे विडिओ रिकॉर्डिंग होंगे ।
डिस्प्ले
Samsung Galaxy A54 Super AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1000 nits (HBM) वाले 6.4 inches की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका Resolution 1080 x 2340 pixels है यह Corning Gorilla Glass 5 वाले Protection के साथ आता है ।
ऊपर दी हुई जानकारी इंटरनेट से एकत्रित की हुई है । यदि किसी भि तरह की गलती होगी तो कृपया हमे कान्टैक्ट कर के बताएँ