अपने अपने मोबाईल मे चल रहे चुनाव के परिणाम को बड़ी आसानी से देख सकते है । उसके लिए बस आपके मोबाईल मे इंटरनेट का होन जरूरि है । तो आइए सीखते है –
चुनाव परिणाम कैसे देखें
- सबसे पहले अपने मोबाईल के किसी भि वेब ब्राउजर जैसे गूगल chrome, opera या कोई और ब्राउजर को खोलें ।
- अब URL के बने बॉक्स मे https://results.eci.gov.in/ टाइप करें ।
- अब जिस भी राज्य का देखना है उसके नीचे Details बटन पर क्लिक कर दें ।
- अब Constituency Wise Results मे जा कर उस क्षेत्र को चुने जिसका चुनाव परणाम देखना है ।
- जैसे ही आप क्षेत्र को चुनेंगे वैसे ही परिणाम आपके मोबाईल मे दिखा देगा ।
मुझे उम्मीद है की यह प्रक्रिया करने पर आप अपने मोबाईल मे चुनावी परिणाम देख सकते हैं । इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।