Trailing Slash (/) का उपयोग वेबसाईट के permalink के अंत मे कर सकते है या नहीं । अगर उपयोग करते हैं तो क्या SEO मे कोई प्रॉब्लेम हो सकती है तो आइए समझते है Trailing Slash का उपयोग क्यूँ करते है ।
Trailing Slash का उपयोग
- इसका उपयोग वेबसाईट के URL स्ट्रक्चर मे या किसी directory को देखने, बनाने, व मिटाने मे अहम भूमिका निभाता है ।
- यदि आप Trailing Slash का उपयोग URL के अंत मे लगाते है तो इसका कोई प्रभाव SEO मे नहीं पड़ता है । यदि आप (.) के बाद कोई extension लगाते हैं जैसे की .html या .php का उपयोग करते है फिर Trailing Slash लगाते है तब आपकी वेबसाईट नकारात्मक परिणाम दिखा सकता है ।
- Trailing Slash का उपयोग अंत मे तभी करें जब किसी भि तरह का extension का उपयोग न किया गया हो ।