MAY
May का मतलब “सकना” होता है, इसका प्रयोग Present Tense में करते है ।
जब कोई उद्देश्य हो , अनुमति लेना हो , कुछ होने की संभावना हो या किसी को शुभकामनाए देना हो तब MAY का उपयोग करते है ।
उदाहरण
क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ ?
May I come in ?
वह आज आ सकता है ।
He may come today.
ईश्वर तुमको सफलता प्रदान करे!
May God grant you success!
वह कठिन परिश्रम करती है ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला सके ।
She works hard so that she may get good marks in the exam.