यदि आपका फोन चोरी या गुम हो गया है तो आप दो चीज कर सकते है यदि android स्मार्टफोन है तो उसे खुद से find करने की कोसिस कर सकते है और नहीं तो पुलिस complain तो करना जरूरी ही है । यदि साधारण फोन है तो सिर्फ पुलिस complain कर सकते है ।
कैसे करें
यदि स्मार्टफोन है और उसे ढूँढना चाहते है तो नीचे दिए हुए अनुसरण का पालन करें –
- सबसे पहले find device की वेबसाईट मे जाएँ ।
- अब उस मोबाईल मे डले हुए ईमेल और password को इंटर कर के लॉगिन करें ।
- अब यदि आपको लगता है की आपका फोन आपके आसपास है तो ring पे क्लिक कर के टोन बजाए । और यदि कहीं दूर है तो दिए हुए map की सहायता से location देखें ।
नोट – यह ट्रिक तभी काम करेगी जब आपने अपने डिवाइस का location on रखा होगा ।
पुलिस कॉम्प्लैन
नीचे दिए हुए फॉर्मैट की सहायता से आप भि कुछ इस तरह का आवेदन लिख कर पुलिस कॉम्प्लैन कर सकते है –
सेवा मे
श्री मान् थाना प्रभारी
अपने थाना का पूरा पता
विषय – मोबाईल चोरी होने हेतु आवेदन पत्र
मान्यवर – सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम _____ है और मैं _____ का निवासी हूँ । कल रात को मैं अपने मित्र के घर मे रहा , लगभग शाम के 5 बजे थे , उसी समय मैने अपने मोबाईल मे समय देखा और थोड़ी देर के लिए मोबाईल को चार्ज पे लगा दिया और घर के बाहर चला गया । कुछ समय बाद मैं अपने फोन की चार्जिंग देखने के लिए जाता हूँ तो उस जगह पे मेरा फोन नहीं रहता ।
अतः श्री मान् जि से निवेदन है की मेरे मोबाईल को जल्द से जल्द ढूँढने की कृपा करें व F.I.R. दर्ज कर उसकी एक प्रतिलिपि मुझे दें ताकि मैं दोबारा से गुम हुए नंबर की सिम को चालू करा सकूँ ।
चोरी हुए मोबाईल का विवरण
कंपनी – nokia |
प्रार्थी
नाम – |
नोट – पुलिस कम्प्लैन्ट कराने के लिए मोबाईल का बॉक्स और उसपे IMEI नंबर लिखा होन चाहिए ।