Site Kit by Google – गूगले द्वारा बना गया है जिसको इंस्टॉल करने पर analytics रिपोर्ट को देख सकते हैं , google adsense के ads को मैनेज कर सकते हैं और भी गूगल के बनाए हुए प्रोडक्ट को कंट्रोल कर सकते हैं ।
कैसे इंस्टॉल करें
यदि आप इस plugin को अपने वॉर्डप्रेस वेबसाईट मे उपयोग करना चाहते हैं तो वॉर्डप्रेस के dashboard मे जाए और plugin ऑप्शन मे जा कर सर्च कर सकते है और इंस्टॉल कर activate कर सकते है ।
Site Kit मे निम्न टूल्स हैं
- Search Console – इसकी मदद से अपने वेबसाईट के traffic, पेज रैंकिंग को देख सकते है ।
- Analytics – की सहायता से Realtime मे कितने विज़िट हुए , कौन सी पोस्ट को ज्यादा देख रहे हैं । यह पता कर सकते हैं ।
- AdSense – earning रिपोर्ट देख सकते हैं ।
- PageSpeed Insights – इस टूल की मदद से आपके वेबसाईट की स्पीड या किसी वेबपेज की स्पीड व performance को चेक कर सकते हैं ।
- Tag Manager – टैग मैनेजर टूल भि उपयोगी है जो Site Kit मे दिया गया है ।
यदि आप डायरेक्ट डाउनलोड लार के इंस्टॉल करना चाहते हैं तो बस click here डाउनलोड कर लें ।