आप वॉर्डप्रेस वेबसाईट बनाने की सोच रहें है और आप Cloud Hosting का चुनाव करना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ क्लाउड होस्टिंग कंपनी के बारे मे बताऊँगा जिसका उपयोग कर अपनी वेबसाईट को होस्ट कर सकते हैं ।
Cloud Hosting के नाम
- डिजिटल ओशन – Cloud Hosting मे सबसे सस्ता प्लान देने वाली कंपनी है जिसमे आप वेबसाईट बना सकते है । इसमे सबसे सस्ता प्लान $6/month है ।
- अन्य – गूगल क्लाउड, AWS जैसे बड़ी कंपनी के क्लाउड होस्टिंग का कोई fixed प्लान नहीं है जिसमे हम नहीं बता सकते की कम से कम वाला प्लान कौन सा है ।
वैसे आप वेबसाईट की शुरुआत करर रहे हैं तो डिजिटल ओशन का सबसे सस्ता वाला प्लान ले कर उसका उपयोग कीजिए ।