तुमने कभी किसी से सच्ची मोहब्बत की है ? किसी को धीरे धीरे से चाहा है क्या ? अगर हाँ तो अपनी सच्ची स्टोरी हमारे साथ शेयर जरूर करना । खैर आज तुम मेरी स्टोरी पढ़ो ।
शुरुआत के दिन
मेरे इश्क की शुरुआत सन् 2021 मे हुई । जिस लड़की के से मोहब्बत हो ही रही थी की वो उसी समय किसी और लड़के को अपना मानने लगी । तो कुछ 2-3 महीने मे उसकी सच्चाई समझ मे आ गई और मैं उससे दूर हो गया ।
पर उसकी सहेली मुझे दिलासा देने आती और मुझे उसको भूलने के लिए काफी मदद करती । हम दोनों धीरे धीरे साथ मे टाइम पास करने लगे , जो कुछ होता वो बना के खिलाती , या दुकान से जो कुछ भि लाती तो पहले मुझे देती फिर खुद खाती । ऐसे ही करीब 4-5 महीने लक चला ।
अब जो मेरे साथ टाइम इक्स्पैन्ड करती , उसका भि कोई चाहने वाला आया और वो 3-4 दिनों तक मेरे घर ही नहीं आई , तब मुझे बहुत खराब लगा , लग रहा था जी भर के रो लु की क्यूँ वो मेरे पास अब नहीं आती जब उसका आशिक आ जाता है तो । किसी भि तरह खुद को संभाला और 3-4 दिनों बाद वो मेरे पास आई । मैं उससे कुछ नहीं पूछा , मुझे लगा की उसका आशिक आया है तो वो उसके पास ही जाएगी न , इसलिए मैं चुप रहा ।
करीब आते वक्त
पता नहीं उस दिन क्या हुआ की वो मुझे चॉकलेट दी और मैं उसको अपने मुह मे रख कर उसे आधा खाने को कहा और उसने खा भि लिया । तब मुझे लगा की कहीं न कहीं उसे भि मुझसे प्यार है । फिर धीरे धीरे हम दोनों बहुत करीब आ गए । सब कुछ अच्छा चलने लगा
दूरी
कुछ दिन बाद मैं जब भि किसी गलत चीज के लिए रोकू तो वो मेरी बात न माने और मुझे कभी कभी इंतजार मे रख कर वो चुपके से किसी और से फोन पर बातें करें । मुझे नहीं पता था की वो अब किसी और से बात करने लगी । एक दिन 21 September 2023 को मुझे पता लगा की वो रात मे 1-1 घंटे फोन पर बातें करती है और जब भि पूछो तो कहती है की call आया तो कर ली बात , पर वो नहीं बताई की वो ही हर बार call किया करती थी । मैं क्या करता , सबूत का इंतजार करता रहा की कभी सबूत मिले तो उसे दिखाऊँ ताकि वो बात को झुठला न सके ।
ठीक एक महीने बाद 22 October 2023 को उसकी call रिकॉर्डिंग मेरे को मिली जिसमे वो उस लड़के को मिलने के लिए बुलाई । अब आगे तो सभी को पता ही होगा की वो मिलने के लिए क्यूँ बुलाई ।
खैर अब वो न तो मुझे call करती और न ही बात , शायद उसे भि पता है की वो मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पाएगी । अब वो उससे दिन भर call मे बात करती है और मुझे दिन रात बस यही खयाल आता है की वो लगता उसका उपयोग कर के उसे छोड़ न दे । पर मैं भि क्या कर सकता हूँ अब जो होगा वो तो मुझे भि नहीं पता ।
यही थी मेरी दो साल की एक तरफा मोहब्बत … अब मुझे अकेले ही जीना पड़ेगा